सुसनेर मार्ग पर बैजनाथ गेट के समीप हुआ हादसा, निपानिया बैजनाथ के 1 युवक की मौके पर मौत
आगर सुसनेर मार्ग पर बैजनाथ मंदिर के गेट के सामने एक ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर घायल है.
बाइक सवार दोनों युवक अपने खेत से बैजनाथ महादेव मंदिर की तरफ जा रहे थे. तभी बाइक सवारों को सुसनेर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक चालक मेहरबान पिता शंकरलाल सूर्यवंशी निवासी निपानिया बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य बाइक सवार युवक राकेश पिता आनंदपुरी निवासी निपानिया बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 वाहन और कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने घायल राकेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतक मेहरबान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. हादसे में घायल राकेश की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल से उज्जैन रेफर किया गया है. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक को पुलिसकर्मी कोतवाली थाने लेकर आए हैं, वही ट्रक चालक की तलाश पुलिस कर रही है.