आगर: कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर देखें पुलिस की तैयारियां
आगर विधायक विपिन वानखेड़े के समर्थन में आज कांग्रेस एसपी कार्यालय का घेराव करने जा रही है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कर ली है.
● यहां एसपी कार्यालय के बाहर बेरिकेड्स लगाकर कांग्रेसियों का रास्ता रोकने की तैयारी पुलिसकर्मियों ने कर रखी है.
●पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर फायर ब्रिगेड व वज्र वाहन भी मौजूद है.
● भारी संख्या में पुलिस बल एसपी कार्यालय के बाहर तैनात है.
बता दे बडौद थाना प्रभारी जतन सिंह मंडलोई और कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के बीच तीखी बहस हुई थी जिसके बाद बडौद थाना प्रभारी ने विपिन वानखेड़े सहित नो नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसको लेकर आज कांग्रेस अपना प्रदर्शन करेगी.