पिपलोन कलां में करीब 35 वर्ष पुरानी सरकारी पानी की टंकी टूट कर गिरी, 5 लोग हुए घायल
आगर-मालवा। आज सुबह पिपलोन कलां में रहवासी क्षेत्र में बनी करीब 35 वर्ष पुरानी पानी की टंकी टूट गई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. घटना में घायल धर्मेंद्र पिता तुला लाल मीणा ने बताया कि वह लोग सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे तभी पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई और अचानक से धराशाई होकर नीचे गिर गई. घायल ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत में इस टंकी को हटाने के लिए आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक इस पानी की जर्जर टंकी को लेकर ग्राम पंचायत ने कोई कार्यवाही नहीं की थी और आज यह बड़ा हादसा हमारे साथ घटित हुआ है.
बता दें घटना में अन्य 4 लोग भी घायल हुए हैं:
●अर्जुन मीणा, उम्र 16 वर्ष
●कुंदन मीणा, उम्र 1.5 वर्ष
●रिया मीणा, उम्र 4 वर्ष
●राधिका मीणा, उम्र 1.5 वर्ष
पिपलोन कलां के रिहायशी क्षेत्र में हुई इस घटना में एक बाईक और एक कार में भी नुकसान हुआ है. वहीं आसपास बने कुछ मकानों में टंकी का पानी भी घुस गया. बताया जा रहा है कि घटना काजी मोहल्ला, पुराने थाने के पास हुई है. जहां लोहे और पतरे से बनी वर्षो पुरानी यह पानी की टंकी धराशाही हुई है.
ग्राम पंचायत के आधीन इस टंकी से पिपलोन कलां क्षेत्र में पानी का सप्लाय होता था जो अब प्रभावित रहेगा, सभी 5 घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.