कबीर आश्रम में मूकबधिर महिला के साथ कई लोगों ने किया दुष्कर्म, विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र ने जताई आशंका
इंदौर। मध्यप्रदेश के देवास के कबीर आश्रम मामले में मूकबधिर विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित ने एक बड़ा खुलासा किया है. ज्ञानेंद्र के अनुसार दिव्यांग महिला के साथ एक से ज्यादा लोगों द्वारा अनैतिक कृत्य किये जाने की आशंका है.
ज्ञानेंद्र ने बताया कि डर के कारण पीड़ित महिलाएं ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही हैं. दूसरी अन्य मानसिक रूप से कमजोर युवतियों ने भी आश्रम में अश्लील हरकत किए जाने की जानकारी दी है. बता दें कि ज्ञानेंद्र पुरोहित और उनकी पत्नी मोनिका पुरोहित ने पीड़ित महिलाओं की काउंसलिंग की है.
बता दें कि मंगलवार देर रात पुलिस की टीम ने मानसिक रूप से कमजोर 6 महिलाओं को कबीर आश्रम से छुड़ाया था. बताया जा रहा है कि सभी महिलाओं को बंधक बनाकर कबीर आश्रम में रखा गया था. अधिकारियों को इनके साथ अनैतिक कृत्य होने का अंदेशा हैं, जिसकी अब जांच की जा रही हैं.