आगर विधानसभा पर शुरू हुई मतगणना, पहले गिने जा रहे है पोस्टल बैलेट
आगर में मतगणना शुरू
●आगर विधानसभा के उज्जैन रोड़ स्तिथ पॉलीटेक्निक कॉलेज में पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू
●डाक मतपत्र व ईटीपीबीएस की गणना हुई शुरू
●24 राउंड में मतगणना के आएंगे नतीजे
●8:30 बजे से शुरू होगी ईवीएम की मतगणना
इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किए हैं. इस बार मतगणना की प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं. कोरोना काल के मद्देनजर इस बार व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. आज मतगणना के बाद तय हो जाएगी कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. सीएम शिवराज अपनी सरकार बचा लेंगे या फिर कमलनाथ एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होंगे. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा इस उपचुनाव में दांव पर है. उपचुनाव में 355 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव ?
बीजेपी-28
कांग्रेस-28
बसपा-28
सपा-13
सपाक्स-16
बाकी निर्दलीय और अन्य भी हैं.