आज भारत में कोरोना से हो रही एक-एक मौत बीजेपी की सत्ता हवस का परिणाम है: कांग्रेस

भोपाल.

आज से 101 दिन पूर्व में मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का आखरी दिन था और भाजपा ने उसी दिन मध्यप्रदेश में सत्ता वापसी की थी।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने 30 जून को काला दिवस मनाया था और काली पट्टी बांध कर अपना विरोध प्रदर्शित किया था।

इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने ट्विटर पर भाजपा पर जमकर धावा बोला. ट्वीटर पर सभी कांग्रेसियों द्वारा काले रंग की प्रोफाइल लगाई गई, और हैशटैग #लोकतंत्र_पर_कलंक_BJP का प्रयोग किया गया।

वही मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें देश मे कोरोना से हो रही मौत के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया गया।
पढे ट्वीट में क्या लिखा था.

जब देश में लॉकडाउन कर जान बचानी थी, तब बीजेपी ग़द्दारों को हवाई जहाज़ में बैंगलोर ले जाकर क़ीमत तय कर रही थी।

—आज भारत में कोरोना से हो रही एक-एक मौत बीजेपी की सत्ता हवस का परिणाम है।

https://twitter.com/INCMP/status/1277877964923973632?s=19

वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और लिखा कि
“आज का दिन प्रदेश भर में लोकतंत्र की हत्या के 100 वें दिवस के रूप में मनाया गया।
सभी जानते है कि किस प्रकार हमारी एक चुनी हुई सरकार को , जनादेश प्राप्त सरकार को , साज़िश – षड्यंत्र रच गिरा दिया गया।
किस प्रकार का खेल प्रदेश में भाजपा ने खेला , यह सभी ने देखा।”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed