मध्यप्रदेश के 2 लाख 37 हजार अध्यापकों को मिलेगी 6वें वेतनमान की तीसरी किश्त

भोपाल। मध्य प्रदेश के ढाई लाख अध्यापकों को 6वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त दी जाएगी. अध्यापकों को यह एरियर की यह किश्त अप्रैल माह में मिलनी थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते शासन ने इस पर रोक लगा दी थी. अब एक साल बाद प्रदेश के ढाई लाख अध्यापकों को छठवें वेतनमान की तीसरी किश्त दी जाएगी, जिसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के अध्यापकों को जनवरी 2016 से छठवां वेतनमान मंजूर किया गया था, इसके साल भर बाद का एरियर तीन किस्तों में अप्रैल 2018, अप्रैल 2019, अप्रैल 2020 में मिलना था. इनमें से दो किस्तें तय समय पर दे दी गई थी लेकिन तीसरी किस्त का भुगतान नहीं हुआ था. अब शासन ने तीसरी किश्त देने के आदेश जारी कर दिए है.

https://thetelegram.in/the-person-who-cremated-in-the-morning-returned-home-alive-in-the-evening/

छठवें वेतनमान की राशि को लेकर अध्यापक संघ पिछले 1 साल से लगातार संघर्ष कर रहा है. राजधानी में जगह-जगह प्रदर्शन और आंदोलन के बावजूद भी अध्यापकों को छठवें वेतनमान की राशि नहीं मिल पाई थी. जैसे-तैसे सरकार ने इस राशि की घोषणा अप्रैल 2020 में देने के निर्देश दिए थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब प्रदेश के ढाई लाख अध्यापकों को छठवें वेतनमान की राशि जारी की गई है.

About Author

You may have missed