गुराड़िया पीएम श्री स्कूल में बच्चों को कागज पर खिलाया मध्यान्ह भोजन, प्राचार्य बोले- बर्तन नहीं हैं

विजय बागड़ी, आगर मालवा। बडौद विकासखंड के कई शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना में गंभीर अव्यवस्थाएं उजागर हो रही हैं। निर्धारित मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है, जिससे न केवल पौष्टिक आहार की व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि स्वच्छता और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।
ग्राम गुराड़िया स्थित पीएम श्री स्कूल में तो हालात और भी चिंताजनक हैं। यहां बच्चों को बर्तनों के अभाव में कागज की रद्दी पर भोजन परोसा गया। इतना ही नहीं, बुधवार को बच्चों को केवल चावल ही दिए गए, जबकि मेन्यू के मुताबिक, चावल के साथ कढ़ी और पकौड़े भी परोसे जाने थे।
विद्यालय के प्राचार्य प्रेम नारायण पुरोहित ने स्वीकार किया कि विद्यालय में बर्तनों की कमी है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है, किंतु अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते मजबूरीवश बच्चों को कागज पर खाना देना पड़ रहा है।
मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. जाटव से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है, वे अधीनस्थ अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं।